'सलमान ने बुरे वक्त में दिया साथ, हमेशा किया सपोर्ट', बोलीं यूलिया वंतूर

9 April 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर को अक्सर एक्टर के साथ देखा जाता है. हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की है.

सलमान ने दिया यूलिया का साथ

अब यूलिया ने सलमान खान से मिले इमोशनल स्पोर्ट के बारे में बात की है. उन्होंने सलमान की फिल्म 'सिकंदर' का  क्लासिक गाना 'लग जा गले से फिर' को अपनी आवाज दी है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में यूलिया ने कहा, 'हर किसी के लाइफ में इमोशनल सपोर्ट होना बेहद जरूरी है. किसी का विश्वास आपको हिम्मत देता है. सलमान खान ने मेरी आवाज और टैलेंट पर भरोसा किया. उन्होंने मुझे तब विश्वास दिलाया जब मुझे खुद पर डाउट था'.

एक वक्त ऐसा भी था जब मेरे टैलेंट की कद्र नहीं की जाती थी. मेरे हिंदी गाने ऑडियंस को पसंद नहीं आते थे. कहीं से कोई अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था.

लेकिन ऐसे समय में भी सलमान खान और मेरे आस-पास के लोगों ने मेरा पूरा साथ दिया. मैं उन सबकी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरा बुरे वक्त में साथ दिया.

वो आगे कहती हैं, 'जब आप स्पॉटलाइट में आते हो तो आप पर बहुत प्रेशर होता है. उस वक्त ऐसे इंसान का होना बेहद जरूरी है जो आपके साथ खड़ा हो. मैं बहुत लकी हूं कि मुझे ऐसे लोगों का साथ मिला.

सलमान खान की फिल्म सिंकदर बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म में सलमान के अपोजिट रश्मिक मंदाना है. इस फिल्म को ए. आर. मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है.