सलमान बने हाईएस्ट पेड TV स्टार, एक एपिसोड के वसूल रहे करोड़ों, कपिल-रुपाली को पछाड़ा

2 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

वो दिन जा चुके हैं जब टीवी स्टार्स को बहुत कम सैलरी पर काम करना पड़ता था. जमाना और समय, दोनों ही अब बदल चुके हैं. 

सलमान बने हाईएस्ट पेड एक्टर

पहले टीवी स्टार्स हजारों में और बॉलीवुड एक्टर्स करोड़ों में सैलेरी लेते थे. पर अब एक समान सैलेरी दोनों को मिलने लगी है. 

फिल्म स्टार्स अब टीवी की दुनिया में कदम रख रहे हैं. ऐसे में वह रियलिटी शो के जरिए काफी पैसा कमा रहे हैं. 

आज हम आपको उस एक पर्सनैलिटी के बारे में बताने जा रहे हैं जो टीवी के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं. 

कपिल शर्मा, कंगना रनौत (लॉकअप), अमिताभ बच्चन (कौन बनेगा करोड़पति) और करण जौहर (कॉफी विद करण) ने एक एपिसोड के लिए एक करोड़ चार्ज किए.

पर इन सभी को अपने दबंग भाईजान पीछे छोड़ चुके हैं. सलमान, 'बिग बॉस ओटीटी' के एक एपिसोड के लिए 12 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.

यानी की सलमान 'वीकेंड का वार' दो एपिसोड होस्ट करते हैं तो एक हफ्ते में वह घर 25 करोड़ लेकर जाते हैं.

हालांकि, जब-जब इंटरव्यूज में सलमान से उनकी फीस को लेकर सवाल किया तो उन्होंने मजाक में टाल दिया. 

इसके साथ ही सलमान ने कहा कि जितना नंबर फीस को लेकर चल रहा है, वह सही नहीं है.