'इससे माइक छीनो', कशिश से फिर इरिटेट हुए सलमान, बोले- जितनी बात करोगी...

20 JAN

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 को इसका विनर मिल चुका है. ये सीजन करणवीर मेहरा ने जीता है. 3 महीने के अंदर ये उनकी दूसरी ट्रॉफी है.

कशिश से नाराज हुए सलमान

करण ने इससे पहले खतरों के खिलाड़ी 14 अपने नाम किया था. फिनाले में उन्होंने कलर्स के लाडले विवियन डिसेना को हराया है.

फिनाले नाइट में एक्स कंटेस्टेंट्स भी पहुंचे थे. यहां सलमान और कशिश कपूर का फिर से सामना हुआ. दबंग खान एक्ट्रेस से इरिटेट दिखे.

सलमान ने ईशा सिंह के भाई रुद्राक्ष से पूछा था उन्हें कौन एक्स खिलाड़ी नहीं पसंद है. रुद्राक्ष ने कशिश कपूर का नाम लिया.

सलमान ने तब कशिश पर सटायर मारते हुए कहा कि वो अंदर से बड़ी ही सॉफ्ट और स्वीट हैं. उनके बारे में और जानना चाहोगे कि उनकी रियल पर्सनैलिटी क्या है.

तब कशिश बोलीं- अच्छा है वो अपनी बहन का साथ दे रहा है. मेरे भाई की उम्र का है. अगर मेरे भाई को कोई कुछ बोलेगा तो वो साथ ही देगा.

ये सुनकर सलमान तुरंत बोले- इससे माइक छीनो. कशिश ने दबंग खान से पूछा- आप क्यों मुझे इतना नापसंद करते हो?

जवाब में एक्टर ने कहा- ऐसा नहीं है मैं तुम्हें नापसंद करता हूं. मैं तुम्हें पसंद करता हूं लेकिन जितनी बात करोगी लोग तुम्हें नापसंद करने लगेंगे. इसलिए माइक ड्रॉप करो.

शो में भी सलमान को कशिश के बिहेवियर ने नाराज किया था. अविनाश संग उनकी फ्लर्टिंग और लव एंगल बनाने के मुद्दे पर सलमान ने एक्टर को सपोर्ट किया था.