27 April 2024
फोटो- हर्षाली मल्होत्रा
साल 2015 में आई सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने दर्शकों के बीच खूब धूम मचाई थी. पर फिल्म से ज्यादा जो किसी ने लाइमलाइट लूटी थी वो कोई और नहीं बल्कि 'मुन्नी' थीं.
ये 'मुन्नी' अब बड़ी हो चुकी है. इनका नाम हर्षाली मल्होत्रा है. जब ये फिल्म में नजर आई थीं तो ये सिर्फ 6 साल की थीं. चेहरे की मुस्कान और मासूमियत पर हर किसी का दिल पिघल गया था.
हर्षाली अब बड़ी हो चुकी हैं. काफी ग्लैमरस भी नजर आती हैं. हाल ही में हर्षाली मुंबई में स्पॉट हुईं. बहुत कम ऐसा होता है, जब हर्षाली को देखा जाए.
हर्षाली वैसे तो अभी अपनी पढ़ाई पूरी करने में जुटी हैं, लेकिन साइड में ये काम भी कर रही हैं. कई ब्रैंड्स के लिए ये फोटोशूट कराती हैं.
इन्हें इनकी मम्मी हैंडल करती हैं. जितना भी काम हर्षाली करती हैं, वो सारा इनकी मम्मी मैनेज करती हैं. हाल ही में जब मुंबई में ये स्पॉट हुईं तो पैपराजी को बताया कि जल्द ही वो स्क्रीन पर वापसी करेंगी.
हालांकि, कुछ भी डिटेल्स देने से हर्षाली ने इनकार कर दिया. क्योंकि उनके कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि जब तक रिलीज न हो, वो किसी को भी प्रोजेक्ट के बारे में नहीं बता सकती हैं.
बता दें कि सलमान खान की 'मुन्नी' के सोशल मीडिया पर 3.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ये पेशे से एक्टर और डांसर हैं. साथ में स्कूल की पढ़ाई भी पूरी कर रही हैं.