10 July 2025
Credit: Yogen Shah
बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी 65 साल की हो गई हैं. 9 जुलाई को उन्होंने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया.
Credit: Yogen Shah
खास मौके पर उन्होंने अपने चुनिंदा दोस्तों को इनवाइट किया था. बर्थडे पार्टी में सलमान खान ने भी स्वैग में एंट्री ली.
Credit: Yogen Shah
एक्स गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी में उन्हें देखकर उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. एक्टर ने फैन्स और करीबियों के साथ फोटो भी क्लिक कराई.
Credit: Yogen Shah
एक ओर जहां संगीता व्हाइट ड्रेस में खूबसूरत लगीं. वहीं ब्लैक कलर की जींस और टी-शर्ट में सलमान का कुल लुक दिखा.
Credit: Yogen Shah
हालांकि, इस दौरान उनके चेहरे पर थोड़ी उदासी भी दिखी, लेकिन जैसे ही उन्होंने पार्टी में एंट्री ली एक नन्ही फैन को देखकर उनके चेहरे पर स्माइल आ गई.
Credit: Yogen Shah
दबंग खान के इसी जेस्चर पर फैन्स फिदा दिख रहे हैं. फैन्स का कहना है कि सलमान का मूड कैसा भी हो, लेकिन वो फैन्स को निराश नहीं करते हैं.
Credit: Yogen Shah
बात करें सलमान और संगीता बिजलानी की, तो एक वक्त पर इनके बीच अटूट प्यार था. शादी भी होने वाली थी, लेकिन कुछ वजहों से दोनों का रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया.
Credit: Yogen Shah
सलमान खान और संगीता बिजलानी ने भले ही शादी नहीं कि लेकिन आज भी इनके बीच दोस्ती का रिश्ता कायम है.
Credit: Yogen Shah