वर्ल्ड कप 2023 का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान और इंडिया के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है.
बॉलीवुड सेलेब्स भी फुल जोश के साथ टीम इंडिया को सपोर्ट करते दिख रहे हैं. सलमान खान तो बिग बॉस की शूटिंग छोड़ मैच देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो पहुंच चुके हैं.
स्टूडियो से भाईजान की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है, जिसमें वो पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और हरभजन सिंह से कुछ डिस्कस करते हुए दिख रहे हैं.
सलमान ने इंस्टग्राम पर फोटो शेयर कर मैच के लिए एक्साइटमेंट जाहिर की है. तस्वीर में वो टाइगर 3 के लुक में नजर आ रहे हैं.
पहले जो लोग मैच देखने के एक्साइटेड दिख रहे थे. अब उनका एक्साइटेमेंट डबल हो चुका है.
हाल ही में यशराज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टाइगर 3 का वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि सुपरस्टार टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचेंगे.
सलमान मैच देखने के साथ-साथ टाइगर 3 का प्रमोशन करते भी दिखेंगे. वहीं अनुष्का शर्मा और अरिजीत सिंह भी देश के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.