'भाईजान बोलो...', पैप्स के बुलाने पर सलमान खान को आया गुस्सा? दी हिदायत 

26 Jan, 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के भाईजान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

भाईजान को आया गुस्सा!

जिसमें सालमान खान कड़ी सुरक्षा के बीच गाड़ी से उतरते दिख रहे हैं. उसके बाद पैपराजी उनसे कहते हैं, भाई क्या बात है कभी ईद कभी दीवाली.

तब सलमान खान धीरे से इशारा करते हुए कहते हैं 'भाईजान बोलो'.  उनका यह अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

सलमान खान अभी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' में काफी बिजी हैं. उनकी यह फिल्म 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.

सिकंदर एक दमदार एक्शन फिल्म है. इस फिल्म में सलामन के साथ शरमन जोशी, रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर और काजल अग्रवाल भी नजर आएंगे.

दूसरी तरफ सलमान खान बिग बॉस 18 की शुटिंग में भी बिजी चल रहे हैं. इस शो का फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है.

2024 में सलमान खान को न सिर्फ जान से मारने की धमकी मिली थी बल्कि, उनके घर पर फायरिंग भी हुई थी. जिसके बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था.