5 July 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी का जश्न शुरू हो चुका है. 5 जुलाई को कपल का संगीत फंक्शन रखा गया है.
अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. संगीत नाइट में बादशाह, करण औजला और इंटरनेशनल स्टार जस्टिन बीबर परफॉर्म करने वाले हैं.
सबके दिलों की जान भाईजान यानी सलमान खान भी अनंत-राधिका के संगीत फंक्शन में अपनी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से सरप्राइज कर सकते हैं.
हालांकि, ये पहला मौका नहीं होगा जब अंबानी परिवार के जश्न में सलमान अपने डांस से समां बंधाते दिखेंगे.
इससे पहले भी वो अंबानी फैमिली के फंक्शन में अपने डांस से पार्टी में धमाल मचा चुके हैं.
2018 में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की इंगेजमेंट में अनंत-राधिका ने वाह-वाह राम जी गाने पर परफॉर्म किया था. इस दौरान सलमान उनके साथ ब्रैकग्राउंड डांसर बनकर डांस करते दिखे.
इसके बाद इस साल मार्च में अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और राम चरण, नाटू-नाटू गाने पर थिरकते दिखे.
अंबानी परिवार के जश्न में सलमान अपने पॉपुलर हिट्स गाने पर सोलो परफॉर्मेंस भी दे चुके हैं.
सलमान जब स्टेज पर थिरकते हैं, लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो जाते हैं. अब इंतजार है, तो उनकी अगली परफॉर्मेंस का.