Mother's Day: भावुक हुए सलमान खान-अनिल कपूर, अनुष्का-कियारा ने सास को किया विश

11 May 2025

Credit: Instagram

आज पूरी दुनिया में 'मदर्स डे' सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड के भी कई सितारों ने अपनी मां को याद किया और उनपर खूब सारा प्यार लुटाया.

बॉलीवुड ने मनाया 'मदर्स डे'

बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान ने अपनी दोनों मां सलमा खान और हेलेन को 'मदर्स डे' की बधाई देते हुए स्पेशल पोस्ट किया. उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा जिसमें वो अपनी दोनों मां को दुनिया की बेस्ट मां कहते नजर आए.

प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी अपनी मां हीरू जौहर के साथ एक प्यारा सा फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें वो अपनी मां पर खूब सारा प्यार लुटाते दिखे.

'खलनायक' संजय दत्त ने भी इस खास दिन अपनी दिवंगत मां लेजेंडरी एक्ट्रेस नरगिस को याद किया. उन्होंने अपनी मां के साथ अपना एक बचपन का क्यूट फोटो शेयर किया. 

बोनी कपूर और अनिल कपूर ने भी अपनी दिवंगत मां निर्मल कपूर को 'मदर्स डे' पर याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. 

उन्होंने अपनी मां की अस्थियां नदी में बहाते हुए का फोटो शेयर किया और उन्हें अंतिम विदाई दी.

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 'मदर्स डे' के मौके पर अपनी मां और सास को एक खास पोस्ट शेयर करके याद किया. उन्होंने दोनों के कुछ अनसीन फोटोज शेयर किए और उन्हें इस खास दिन पर खूब सारा प्यार दिया.

'केसरी चैप्टर 2' से तारीफ पा रहीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी आज अपनी मां भावना पांडे के साथ मदर्स डे सेलिब्रेट किया. उन्होंने एक बचपन की फोटो शेयर करके अपनी मां को आज के दिन की बधाई दी.

जैकी श्रॉफ भी आज मदर्स डे के मौके पर इमोशनल होते नजर आए. उन्होंने अपनी दिवंगत मां और पत्नी आयशा श्रॉफ का एक फोटो कोलाज बनाया और उन्हें 'मदर्स डे' की बधाई दी.  

एक्टर सुनील शेट्टी ने 'मदर्स डे' के मौके पर अपनी मां, पत्नी और नई-नई मां बनीं उनकी बेटी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को विश किया. उन्होंने इसकी कुछ प्यारी फोटोज भी फैंस के साथ शेयर की.

एक्ट्रेस नीतू कपूर ने भी अपनी बहू आलिया भट्ट और बेटी रिद्धिमा कपूर को मदर्स डे विश किया. उन्होंने अपने बेटे रणबीर की शादी का फोटो शेयर किया जिसमें आलिया शादी के जोड़े में नजर आईं.

'जाट' एक्टर सनी देओल ने अपनी मां को मदर्स डे की बधाई अपने तरीके से दी. उन्होंने इसका एक वीडियो बनाकर 'पल पल दिल के पास' गाना लगाकर अपनी मां के लिए प्यार का इजहार किया.

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, जो बहुत जल्द मां बनने वाली हैं उन्होंने भी आज 'मदर्स डे' सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपनी मां और सास के साथ अपनी शूटिंग के दौरान का एक अनसीन फोटो शेयर किया.