ईद के मौके पर सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने पार्टी का आयोजन किया था.
Video credit: viralbhayaniइस पार्टी में पूरे बी टाउन ने हिस्सा लिया.
Video credit: viralbhayani'बिग बॉस' सीजन 13 में नजर आईं शहनाज गिल भी पार्टी में पहुंची थीं.
Pic credit: shehnaazgill'बिग बॉस' के बाद से ही शहनाज की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.
Pic credit: shehnaazgillसोशल मीडिया पर शहनाज और सलमान खान के वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
Pic credit: shehnaazgillजिसमें वह बड़े ही प्यार से सलमान से कहती नजर आ रही हैं कि वह कार तक उन्हें छोड़ कर आएं.
Video credit: viralbhayaniवह लोगों से कहती हैं, "आपको पता है सलमान सर मुझे छोड़ने आ रहे हैं".
Video credit: viralbhayaniइसके बाद सलमान शहनाज को कहते हैं कि, "लेकिन गलत गाड़ी में बैठ रही हो".
Pic credit: beingsalmankhanइसके बाद शहनाज सलमान के गाल पर हाथ फेरती हैं और गाड़ी में बैठकर निकल जाती हैं.
Video credit: viralbhayani