अरब फिल्म के टीजर में नजर आए सलमान खान-संजय दत्त, देखकर चौंके यूजर्स

7 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अरब फिल्म 'द सेवन डॉग्स' में सलमान खान और संजय दत्त के कैमियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है. 6 जून को रिलीज हुई इस फिल्म में दोनों स्टार्स अलग-अलग अवतार में नजर आए हैं.

अरब फिल्म में सलमान-संजय

सऊदी अरब की नई एक्शन कॉमेडी फिल्म 'द सेवन डॉग्स' को हॉलीवुड फिल्म 'बैड बॉयज फॉर लाइफ' और 'मिस मार्वल' की डायरेक्टर जोड़ी आदिल अल अरबी और बिलाल फल्लाह ने बनाया है. 

धुआंधार एक्शन, जबरदस्त विजुअल्स और इंटरनेशनल फ्लेवर से भरी इस फिल्म में संजय दत्त और सलमान खान दमदार किरदारों में हैं. दोनों की झलक फिल्म के टीजर में मिली.

टीजर में सलमान खान को सूट-बूट में देखा जा सकता है. तो वहीं संजय दत्त हाथ में रिवॉल्वर ताने इंटेंस अवतार में देखे जा सकता हैं. दोनों को देख उनके फैंस का दिन बन गया है.

माना जा रहा था कि सलमान खान 'द सेवन डॉग्स' से अपना हॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं. हालांकि ये एक सऊदी प्रोडक्शन में बनी बड़ी फिल्म निकली, जिसे 40 मिलियन डॉलर यानी लगभग 343 करोड़ रुपये में बनाया गया है.

सलमान खान को ग्लोबल स्टार बनते देख उनके फैंस खुश हो गए हैं. यूजर्स ने उन्हें मेगास्टार बुलाना शुरू कर दिया है. बॉलीवुड की बात करें तो सलमान को पिछली बार फिल्म 'सिकंदर' में देखा गया था.