26 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन में बिजी हैं. ईद पर इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बेताब हैं. इस बीच सुपरस्टार ने एक तोहफा फैंस को दिया है.
सलमान खान ने अपने दोस्त और अमेरिकन ज्वेलर जेकब अराबो संग मिलकर एक नई और खूबसूरत लग्जरी वॉच से पर्दा उठाया है. ये लिमिटेड एडिशन घड़ी जल्द लॉन्च हो रही है.
'The World Is Yours' नाम की इस घड़ी में दो डायल हैं. सलमान खान के साथ डिजाइन की गई ये घड़ी एक्टर की संस्कृति, परिवार संग बॉन्ड और उनके ग्लोबल कनेक्शन को ट्रिब्यूट है.
इस लग्जरी घड़ी में ग्लोबल ट्रैवलर्स के लिए डुअल डायल लगाया गया है. इसमें इंडिपेंडेंट अडजस्टेबल डायल है, जो घड़ी बनाने की दुनिया में अपने आप में अलग चीज है. इससे घंटे और मिनट की इंडिपेंडेंट सेटिंग की जा सकेगी.
ये एक लिमिटेड एडिशन टाइमपीस है, जिसकी कीमत 61 लाख रुपये बताई जा रही है. हालांकि अभी जेकब एंड को की वेबसाइट पर इसकी असली कीमत का खुलासा नहीं हुआ है.
इस टाइमपीस में भारत के झंडे के रंगों को देखा जा सकता है. इसी के जरिए ये भारत की संस्कृति ट्रिब्यूट देती है. घड़ी में पीछे सलमान खान का नाम लिखा है. तो वहीं 6 नंबर के नीचे SK लिखा देखा जा सकता है.
पिक्चर की बात करें तो सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर', 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. डायरेक्टर ए आर मुरुगदास की बनाई इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं.