'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर कैसा था सलमान-ऐश्वर्या का रिश्ता? भंसाली बोले- वो प्यार...

18 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के दौरान खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में उनकी केमिस्ट्री देखने लायक थी.

भंसाली ने बताया कैसा था रिश्ता

ये फिल्म 18 जून 1999 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसे रिलीज हुए आज 26 साल पूरे हो गए हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने फिल्म को लेकर बात की थी.

इस इंटरव्यू में भंसाली ने कहा था कि जब वो इस आइकॉनिक फिल्म को शूट कर रहे थे तो हवा में प्यार था. डायरेक्टर ने ई टाइम्स से बातचीत में कहा था- हां, वहां प्यार फैला हुआ था.

ये बात उन्होंने सलमान खान और ऐश्वर्या राय को लेकर कही थी. आगे भंसाली बोले थे- सिर्फ उन दोनों के बीच ही नहीं. हम सभी के बीच बहुत प्यार था.

भंसाली ने आगे कहा था, 'जोहरा सहगल जी, हेलेन आंटी, सलमान, ऐश्वर्या, विक्रम गोखले और स्मिता जयकर, हम सब एक बड़े परिवार जैसे थे. मुझे नहीं लगता कि किसी और फिल्म को बनाने में मेरा इतना बढ़िया एक्सपीरिएंस रहा है.'

भंसाली ने ये भी कहा था कि आज के एक्टर्स में वो सेम केमिस्ट्री नहीं देखते हैं. उन्होंने कहा, 'आज चीजें सबके लिए प्रोफेशनल हैं. मैं इसके साथ ठीक हूं. वक्त बदल गया है.'

बताया जाता है कि सलमान और ऐश्वर्या का प्यार 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के दौरान परवान चढ़ा था. 2002 में दोनों का ब्रेकअप हुआ. दोनों एक्टर्स ने कभी इसे लेकर बात नहीं की.