हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों को युवा अपना रोल मॉडल मानते हैं.
Pic credit: akshaykumarइनमें से कई स्टार्स अपनी हरकतों की वजह से जेल की हवा खा चुके हैं.
Pic credit: rhea_chakrabortyबॉलीवुड एक्टर सलमान खान काले हिरण के शिकार और हिट एंड रन केस में जेल जा चुके हैं.
Pic credit: beingsalmankhanसाल 2009 में अक्षय कुमार को एक इवेंट के दौरान अश्लीलता फैलाने के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई थी, हालांकि उन्हें तुरंत बेल भी मिल गई थी.
Video credit: akshaykumarहैंडसम हंक जॉन अब्राहम को तेज ड्राइविंग मामले में 15 दिन की सजा सुनाई गई थी, हावांकि उनकी जमानत याचिका भी तुरंत मंजूर हो गई थी.
Pic credit: thejohnabrahamसैफ अली खान को एक होटल में बिजनेसमैन के साथ बदतमीजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
aajtak.inअभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में सामने आए ड्रग्स एंगल के मामले में रिया चक्रवती को गिरफ्तार किया गया था.
Pic credit: rhea_chakraborty1993 मंबई धमाकों में संजय दत्त का नाम आया था, जिसे लेकर उन्हें 6 साल की सजा सुनाई गई थी.
Pic credit: duttsanjayएक्टर राजपाल यादव 5 करोड़ की वसूली मामले में अदालत को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे.
Pic credit: rajpalofficial