वो फिल्म जिसके बाद साथ नहीं दिखे ऐश्वर्या-सलमान, ऑनस्क्रीन मां ने बताया कैसे हुआ शूट

20 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' को आखिर कोई कैसे भूल सकता है. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को देशभर के दर्शकों ने पसंद किया था.

कैसे हुई थी फिल्म की शूटिंग?

सलमान और ऐश्वर्या की जोड़ी को तो इस फिल्म में पसंद किया ही गया था, साथ ही बाकी एक्टर्स की भी खूब तारीफ हुई थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस स्मिता जयकर भी नजर आई थीं.

इस फिल्म में स्मिता ने ऐश्वर्या के किरदार नंदिनी की मां का किरदार निभाया था. अब उन्होंने बताया है कि भंसाली के साथ काम करने का उनका एक्सपीरियंस कैसा था और फिल्म की शूटिंग कैसे हुई थी.

स्मिता बताती हैं कि 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म के गाने 'ढील दे ढील दे दे भैया' की शूटिंग 10 दिनों में पूरी हुई थी. गाने में दिन का समय दिखाया गया था तो शाम 4 बजे के बाद इसकी शूटिंग नहीं होती थी.

वो बताती हैं कि एक बार शूटिंग के लिए वो मेकअप करके गई थीं, तब डायरेक्टर भंसाली ने उनके मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट को बुलाकर उनके लुक की बारीकियों को ठीक करने के लिए कहा था.

स्मिता ने कहा, 'उन्होंने कहा कि मैडम की लिपस्टिक का कलर अलग है. उनके बाल पहले से ज्यादा फूले दिख रहे हैं. बल्श ज्यादा हो गया है. इसको फिक्स करो. ये देखकर हम सब चौंक गए थे कि जिन चीजों पर हमारा ध्यान नहीं गया उन्हें संजय जी ने पकड़ लिया.'

एक्ट्रेस बताती हैं कि भंसाली अपने सीन्स को इस तरह कोरियोग्राफ करते थे कि उसमें दिखने वाला एक्टर निखर कर सामने आता था. साथ ही सीन का असर दर्शकों पर गहरा होता था. 

स्मिता ने ये भी बताया कि एक बार उनका चेहरा थका हुआ और सूजा होने की वजह से भंसाली ने उनका क्लोज अप लेने से मना कर दिया था. डायरेक्टर ने उन्हें आराम करने के लिए कहा था, जिससे वो काफी इमोशनल हो गई थीं.

'हम दिल दे चुके सनम' के साथ-साथ 'देवदास' में भी स्मिता जयकर ने भंसाली संग काम किया था. इसमें वो शाहरुख के किरदार देवदास की मां बनी थीं.

उन्होंने कहा कि संजय लीला भंसाली जितना ख्याल कोई डायरेक्टर अपने एक्टर का नहीं रखता है. इस बात के लिए वो भंसाली को बेहद पसंद करती हैं.