अयान को मिली मामू सलमान से कौन सी सलाह, जिसके बाद रिलीज किया अपना सोलो गाना?

24 March 2025

Credit: Instagram

सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री ने हाल ही में म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा था. उनका सोलो गाना 'यूनिवर्सल लॉ' रिलीज हो चुका है. 

भांजे अयान को सलमान की सलाह

उनके गाने को दुबई में खुद मामू सलमान ने लॉन्च किया था. इस दौरान उनका पूरा परिवार और करीबी दोस्त भी उनकी खुशी में शामिल थे. सलमान अपने भांजे की शोबिज में हुई शुरुआत से काफी खुश नजर आए थे.

हाल ही में अयान ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' संग एक बातचीत में अपने मामू सलमान खान पर बात की है. उन्होंने बताया कि उनके गाने की रिलीज के पीछे मामू सलमान की एक सलाह उनके बहुत काम आई है. 

अयान ने बताया, 'एक रात हमारा पूरा परिवार पनवेल में था और हम बस चिल कर रहे थे. मैंने वहां अपना ये गाना परफॉर्म किया जो मेरे ईपी का पार्ट था. तब सिर्फ गाने की शुरुआत थी, पूरा गाना नहीं था. उन्हें वो पसंद आया.'

'उन्होंने मुझसे पूछा कि इसे छुपाकर क्या करोगे? सभी के लिए परफॉर्म करो, सभी के लिए गाओ ताकि तुम्हें सभी की राय मिले. क्योंकि तुम्हें ऐसे बहुत से लोग मिलेंगे जो कहेंगे कि ये अच्छा है या ऐसा है.'

अयान ने आगे मामू सलमान की उन्हें क्या सलाह थी वो भी बताई. उन्होंने कहा, 'जो बात लोगों के बताने की है कि वो कैसा महसूस करते हैं, उन्हें क्या लगता है वो वही अगली चीज है जिसे आपको अपनाने की जरूरत है.'

सलमान अपने भांजे अयान के साथ इससे पहले एक गाने 'यू आर माइन' के लिए भी कोलेब कर चुके हैं. उस गाने को खुद एक्टर ने गाया था लेकिन इसका रैप खुद अयान ने अपने मामू के लिए लिखा था.

बात करें सलमान खान की, तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसका ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज किया गया. फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी जैसे एक्टर्स शामिल हैं.