सलमान की हीरोइन ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी, लोग बोले- भगवे का अपमान
एक्ट्रेस एली एवराम ने अपनी सेंसुअश तस्वीरें शेयर की हैं. जिन्हें देख आप उफ्फ ही कहेंगे.
एली पूल में अपनी कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं. उनकी तस्वीरें वायरल हैं.
एक्ट्रेस ने ऑरेंज मोनोकनी पहनी है. उनका ग्लैम लुक छाया हुआ है.
नो मेकअप लुक में नजर आ रहीं एली की तस्वीरें टेम्प्रेचर हाई करती हैं.
एली एवराम को जिसने भी इस लुक में देखा वो उनका फैन हो गया.
फैंस एली की किलर अदाओं पर मर मिट रहे हैं. मगर एली ट्रोल भी हो रही हैं.
भगवा बिकिनी विवाद की वजह से यूजर्स ऑरेंज मोनोकनी पहनने पर एली की क्लास लगा रहे हैं.
शख्स ने लिखा- ये तो भगवा है. दूसरे ने लिखा- कपड़े का कलर देखकर थोड़ा, डर का माहौल है. भगवे का घोर अपमान है.
लोग एली को समझाते दिखे कि ये रंग पहनने की वजह से वो बायकॉट भी हो सकती हैं.