16 July 2025
Photo: Instagram @ashishchanchlani
करोड़पति यूट्यूबर आशीष चंचलानी और एक्ट्रेस एली अवराम की डेटिंग की चर्चा इस समय जोरों-शोरों से हो रही है.
Photo: Instagram @ashishchanchlani
दरअसल, हाल ही में आशीष चंचलानी ने एली अवराम संग सोशल मीडिया पर एक कोजी फोटो शेयर की, जिसमें वो एली को गोद में उठाए नजर आए. एली के हाथों में फूलों को गुलदस्ता भी नजर आया.
Photo: Instagram @ashishchanchlani
एली और आशीष की रोमांटिक फोटो सामने आने के बाद से माना जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि शायद ये उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए ये पीआर हो सकता है.
Photo: Instagram @ashishchanchlani
रिलेशनशिप की चर्चाओं के बीच अब आशीष चंचलानी ने एक नया वीडियो एली संग शेयर किया है. वीडियो में दोनों मस्ती-मजाक के मूड में दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @ashishchanchlani
आशीष मस्ती में एली से कहते दिखे-मैं आशीष, आपका स्पॉट बॉय हूं. आपको अगर किसी भी चीज की जरूरत हो तो प्लीज मुझे बताएं.
Photo: Instagram @ashishchanchlani
इसपर एली, आशीष से अपने हैट को एडस्ट करने को कहती दिखीं. वीडियो के साथ आशीष ने कैप्शन में लिखा- फाइनली...हम आपको यह बताने के लिए बहुत इंतजार कर रहे हैं...
Photo: Instagram @elliavrram
अब आशीष के इस कैप्शन का मतलब क्या है ये तो वही बता सकते हैं. मगर दोनों को साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को क्यूट लग रही है.
Photo: Instagram @ashishchanchlani
वहीं, कई यूजर्स उनसे शादी की डेट अनाउंस करने को कह रहे हैं. हालांकि, इस बात पर अभी भी सस्पेंस बरकार है कि क्या वाकई में दोनों एक दूसरे संग रिश्ते में हैं या फिर ये किसी प्रोजेक्ट का प्रमोशन है.
Photo: Instagram @ashishchanchlani
एली की बात करें तो वो सलमान खान के शो बिग बॉस 7 में दिखाई दे चुकी हैं. कपिल शर्मा संग भी एली फिल्म कर चुकी हैं.
Photo: Instagram @elliavrram