सलमान की एक्ट्रेस को 38 की उम्र में मिला प्यार, 5 साल छोटे एक्टर को कर रहीं डेट?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

1 August 2023

इस बार खतरों के खिलाड़ी शो में एडवेंचर और स्टंट्स के साथ-साथ प्यार की भी बातें हो रही हैं. शिव ठाकरे और डेजी शाह की डेटिंग की चर्चा जोर शोर से हो रही है.

रिलेशनशिप में हैं डेजी और शिव?

सलमान खान के साथ जय हो और रेस 3 में काम कर चुकीं डेजी इन दिनों खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करती नजर आ रही हैं. वहीं बिग बॉस शिव भी इस शो का हिस्सा हैं. 

आए दिन दोनों की क्लोजनेस और डेटिंग की चर्चा हो रही है. इसके बाद डेजी ने इस पर बात की और कुछ ऐसा कहा जिसने इस अफवाह को और हवा दे दी.

डेजी ने कहा कि ये लिंक-अप की अफवाह मेरी और शिव की दोस्ती पर कोई असर नहीं डाल पाएगी. हम बस अपनी तरफ से चीजों को हैंडल करने की कोशिश करते हैं. 

जब तक हम खुद से ये ऐलान ना कर दें कि हम डेट कर रह हैं, तब तक हम नहीं चाहते कि मीडिया, लोग या फैंस इस बारे में कोई भी अफवाह फैलाए और ये कहे कि हम रूमर्ड कपल हैं या डेट कर रहे हैं. 

डेजी ने आगे कहा- हम सिर्फ दोस्त हैं, अभी फिलहाल. डेजी के इस बयान ने फैंस को और एक्साइट कर दिया है. गोलमोल ही सही एक्ट्रेस ने कबूल कर लिया कि उनके और शिव के बीच कोई खिचड़ी तो पक ही रही है.

हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और अब तो पहले से भी ज्यादा अच्छे दोस्त हो गए हैं. कोई भी रूमर हमारी दोस्ती को तोड़ नहीं सकता है. हम दुनिया को कुछ नहीं दिखाना चाहते हैं. 

डेजी ने कहा- मुझे लगता है कि आप जितना ज्यादा दुनिया को अपनी पर्सनल लाइफ की जानकारी दोगे, उतना ही वो आपमें घुसते जाएंगे और बातें बनाएंगे. 

अब डेजी ने तो घुमाते-फिराते अपनी बात कह दी है, लेकिन शिव इस बारे में क्या सोचते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.