फोटोज- इंस्टाग्राम
एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो 'नागिन 6' खत्म हो चुका है. अब फैंस ‘नागिन 7’ का इंतजार कर रहे हैं. शो का प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है.
प्रोमो देखने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि ‘नागिन 7’ में प्रियंका चौधरी और आयशा सिंह 'शिव नागिन' का रोल अदा कर सकती हैं.
पर अब शो को लेकर नई अपडेट सामने आई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘नागिन 7’ के लिए प्रियंका या आयशा नहीं, बल्कि सलमान खान की एक्ट्रेस को अप्रोच किया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 7’ में 'जय हो' फिल्म की एक्ट्रेस डेजी शाह लीड रोल अदा कर सकती हैं.
शो को लेकर मेकर्स और डेजी के बातचीत चालू है. उम्मीद की जा रही है कि डेजी जल्द ही इस शो को कंफर्म कर सकती हैं.
हालांकि, अब तक ‘नागिन 7’ को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आई है.
‘नागिन 6’ में तेजस्वी प्रकाश लीड रोल में थीं. उन्हें शो में काफी पसंद भी किया गया. वहीं अब हर किसी की निगाहें ‘नागिन 7’ की एक्ट्रेस पर टिकी हुई हैं.
डेजी ने अपने करियर की शुरुआत गणेश आचार्य की असिस्टेंट कोरिग्राफर बनकर की थी. इसके बाद वो तमिल मूवीज में भी नजर आईं.
2013 में उन्होंने 'ब्लडी इश्क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो सलमान संग 'जय हो' मूवी में लीड रोल में दिखी थीं. हाल ही में उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 13' की शूटिंग पूरी की है.