सनी देओल के बेटे करण देओल और द्रिशा आचार्य शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों का रिसेप्शन 18 जून की शाम हुआ, जिसमें कई बड़े सितारे पहुंचे.
करण-द्रिशा का रिसेप्शन
रिसेप्शन में करण देओल और द्रिशा आचार्य को स्टाइलिश अंदाज में देखा गया. दोनों की जोड़ी पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.
इस ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान पहुंचे. सभी को पता है कि सलमान, धर्मेंद्र से अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी नई जोड़ी को आशीर्वाद देने आए. उन्हें सिंपल लुक में देखा गया.
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ रिस्पेशन में पहुंचे. दोनों मैचिंग ब्लैक लुक में थे.
बॉलीवुड एक्टर्स सूट-बूट पहने करण और द्रिशा के रिसेप्शन का हिस्सा बने. उनका शार्प लुक काफी इम्प्रेसिव था.
एक्टर वत्सल सेठ अपनी प्रेग्नेंट पत्नी इशिता दत्ता के साथ भी देओल परिवार की खुशियों में शामिल हुए.
एक्टर जैकी श्रॉफ को अपने हटके अंदाज में करण देओल के रिसेप्शन पर देखा गया. उन्होंने पैपराजी संग फोटो भी खिंचवाई.
एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों अपने बच्चों के साथ करण देओल और द्रिशा आचार्य के रिसेप्शन में पहुंची थीं.
शत्रुघ्न सिन्हा भी दोस्त धर्मेंद्र और उनके परिवार की खुशी में शामिल हुए. उन्हें अपने बेटे के साथ रिसेप्शन में देखा गया.
बॉलीवुड के सीनियर एक्टर प्रेम चोपड़ा अपनी पत्नी के साथ करण देओल के रिसेप्शन का हिस्सा बने.
बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर भी देओल परिवार की खुशियों में शामिल हुए. नई जोड़ी को आशीर्वाद देने वो रिसेप्शन में पहुंचे थे.
एक्टर अनुपम खेर भी करण और द्रिशा को आशीर्वाद देने उनकी शादी के रिसेप्शन में पहुंचे. ब्लैक सूट में वो काफी हैंडसम लग रहे थे.