16 April 2024
Credit: Salman Khan
सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग के बाद से बॉलीवुड गलियारों में हलचल मची हुई है.
दबंग खान के परिवार समेत उनके करीबी लोग लगातार सलमान का हालचाल पूछने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंच रहे हैं.
सलमान के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट भी इन दिनों चर्चा में है. ऐसे में फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर उनका अपार्टमेंट कितना खास है, जो सलमान सालों से वहां रह रहे हैं. तो आइए देखते अंदर से हैं कैसा दिखता है सलमान खान का फ्लैट?
बता दें कि सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट के जिस फ्लैट में रहते हैं वो 1 BHK है. एक्टर अक्सर ही अपने घर की इनसाइड तस्वीरें फैंस संग शेयर करते हैं.
तस्वीरों में देख सकते हैं कि सलमान खान के घर की दीवारें व्हाइट और बेज कलर की हैं. लिविंग रूम में बड़ा सा सोफा सेट है, जहां वो परिवार और दोस्तों संग समय बिताते हैं.
सलमान के घर की दीवारें कई खूबसूरत पेटिंग्स से सजी हुई हैं. सभी जानते हैं कि सलमान खुद भी बहुत अच्छी पेंटिंग्स बनाते हैं.
सलमान के लिविंग रूम में बड़ा सा टीवी भी रखा है. घर का इंटीरियर काफी क्लासी और सटल रखा गया है.
सलमान के घर की सबसे फेसम जगह है उनकी बालकनी, क्योंकि यही वो जगह है जहां से अपने फैंस से रूबरू होते हैं.
सलमान फिटनेस फ्रीक हैं, इसलिए उन्होंने अपने घर में एक जिम भी बनाई हुई है. सलमान का घर सुनने में भले ही 1 BHK है, लेकिन अंदर से घर बहुत ही आलीशान और लग्जूरियस है.
सलमान खान का गैलेक्सी अपार्टमेंट मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में स्थित है. Housing.com के मुताबिक, सलमान के फ्लैट की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है. हालांकि, हम प्राइज की पुष्टि नहीं करते हैं.
सलमान बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं, जबकि ऊपर वाले फ्लोर पर उनके पेरेंट्स रहते हैं. सलमान ने गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपने पेरेंट्स और बहन-भाइयों संग काफी अच्छे पल गुजारे हैं.
उनकी कई खूबसूरत यादें इस घर से जुड़ी हैं. सलमान कई इंटरव्यूज में इस बात का भी खुलासा कर चुके हैं. यही वजह है कि वो गैलेक्सी अपार्टमेंट को छोड़कर कहीं दूसरी जगह रहने नहीं जाते.