P.C.  P.C.- Warina Hussain Instagram BY- Hansa Koranga 19th  August 2021

अफगानी है सलमान खान के जीजा संग दिखी ये हीरोइन

P.C. 

वरीना ने फिल्म लवयात्रि से बॉलीवुड में एंट्री की. सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा संग उन्हें लॉन्च किया था. 

P.C. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वरीना हुसैन का अफगानिस्तान से खास कनेक्शन है. 

P.C. 

वरीना हुसैन अफगानी हैं. अफगानिस्तान में वरीना का जन्म हुआ था.

P.C. 


वरीना के पिता इराक से और मां अफगानिस्तान से हैं. अफगानी होने के कारण वरीना को बॉलीवुड में ब्रेक मिलने में देरी हुई.

P.C. 


वरीना के अफगानी होने के चलते मेकर्स उन्हें फिल्मों में काम देने से कतराते थे. वरीना को ट्रोल किया जाता था. 

P.C. 

लोग वरीना हुसैन को ये कहकर ताने मारते थे कि वे आतंकियों के देश से आई हैं.

P.C. 

वरीना ने कहा था- ''लोग कहते थे कि मैं आतंकियों के देश से आई हूं. इस सबकी वजह से मैं परेशान थी. मैं अफगानिस्तान में कुछ वक्त के लिए रही थी.''

P.C. 


वरीना बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं. वे सोशल मीडिया पर अपने लुक्स और फैशन को लेकर छाई रहती हैं. 

P.C.  मनोरंजन की बाकी खबरें पढ़ें यहां...