एक फ्रेम में लेजेंड्स, सनी देओल की पार्टी में आमिर-सलमान, फैंस बोले- शाहरुख कहां हैं?

20 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर करण और द्रिशा के रिसेप्शन की तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें उनके साथ सलमान खान, आमिर खान, धर्मेंद्र और सनी देओल पोज देते नजर आए.

अनुपम खेर ने साझा की तस्वीरें

करण-द्रिशा का रविवार को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन हुआ. जिसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आमिर खान, सलमान खान, कपिल शर्मा और जैकी श्रॉफ जैसी कई हस्तियां शामिल हुईं.

 रिसेप्शन में अनुपम खेर एक फोटो में आमिर खान और सनी देओल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. फैंस को यहां शाहरुख खान मिसिंग लगे.

कईयों ने कहा किंग खान क्यों पार्टी में नहीं हैं. खैर, दूसरी तस्वीर में अनुपम खेर, सलमान, आमिर, सनी और धर्मेंद्र के साथ खड़े हैं. सभी एक्टर्स डैशिंग लगे.

अनुपम ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा- 90s का क्लास. मोबाइल फोन और वैनिटी वैन के पहले के दौर के एक्टर्स. जब हम अपनी कहानियां और मेकअप रूम तक शेयर करते थे.

अनुपम खेर बताते हैं कि उस समय हम खुले में पेड़ों और छतरियों के पीछे कपड़े बदलते थे और हंसा करते थे और अभी भी हम डटे हुए हैं और रीइन्वेंट हो रहे हैं. धरम जी, सनी, आमिर और सलमान से मिलकर अच्छा लगा.

फैंस अनुपम खेर द्वारा पोस्ट की गई इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपना प्यार बरसा रहे हैं. 

करण और द्रिशा की रिसेप्शन पार्टी में उनके फैमिली मेम्बर्स और करीबी दोस्त नजर आए. बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या और बेटे आर्यमान के साथ दिखे. वहीं अभय देओल अकेले ही पहुंचे.

इशिता दत्ता पति वत्सल सेठ के साथ पहुंचीं. कपिल शर्मा भी अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ आए थे. राज बब्बर, सुनील शेट्टी, पूनम ढिल्लों, शत्रुघ्न सिन्हा और रणवीर सिंह ने पार्टी में चार चांद लगाए.