सलीम खान संग शादी का हेलेन ने बताया सच, बोलीं- हमारे रिश्ते में सलमा ने बर्दाश्त किया

13 June 2024

Credit: Social Media

सलमा और सलीम खान ने साल 1964 में शादी रचाई थी. दोनों के 4 बच्चे हुए. अरबाज खान, सोहेल खान, सलमान खान और अलवीरा.

हेलेन हुईं इमोशनल

इसके बाद साल 1981 में सलीम ने हेलेन से शादी की, ये जानते हुए कि वो पहले से ही शादीशुदा हैं और 4 बच्चों के पिता भी. हेलेन से शादी करने के बाद सलीम और उनकी कोई संतान नहीं हुई. ऐसे में दोनों ने अर्पिता खान को गोद लिया था. 

अब 43 साल बाद हेलेन ने उनकी वजह से सलमा-सलीम के रिश्ते में आई दरार के बारे में बात की. कुछ चीजों को बताते हुए वो इमोशनल भी हो गईं. 

अरबाज खान के चैट शो में हेलेन ने कहा- पहली बात तो मैं ये कहना चाहती हूं कि मैंने कभी नहीं चाहा कि परिवार टूटे. या फिर सलीम अपने किसी भी बच्चे या पत्नी सलमा से अलग हों.

"मेरे मन में भी कभी ये बात नहीं आई कि मैं उन्हें परिवार से अलग करूं. हालांकि, मैं ये जरूर जानती हूं कि तुम्हारी मॉम ने बहुत कुछ सहा है."

"उस समय जो भी चीजें अच्छी हुईं, उन्होंने समझीं तो उसका सीधा-सीधा क्रेडिट मैं तुम्हारी मॉम सलमा को दूंगी. उस दौरान सलमा ने बहुत सारी चीजें बर्दाश्त कीं."

"सलमा, बहुत सारी चीजों से गुजरीं. उन्हें तकलीफ हुई. और मैं ये यकीन से कह सकती हूं कि उन्होंने मुश्किल हालातों का सामना डटकर किया."

"पर मैं किस्मत का शुक्रिया अदा करती हूं, क्योंकि समय के साथ मैं तुम सभी के करीब आई." इतना कहकर हेलेन काफी इमोशनल हो जाती हैं.