27 जनवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

56 साल की एक्ट्रेस ने बिकिनी पर पहना फिशनेट गाउन, देखकर इम्प्रेस हुए फैन्स

56 साल की हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक ने अपने नए लुक से फैंस के होश उड़ा दिए हैं. सलमा अपनी नई फिल्म मैजिक माइक की स्क्रीनिंग पर सी-थ्रू ड्रेस पहनकर पहुंचीं.

सलमा हायेक का ग्लैमरस लुक

सलमा हायेक की नई फिल्म मैजिक माइक: लास्ट डांस का प्रीमियर शुक्रवार 27 जनवरी को हुआ. 

मियामी में हुए इस इवेंट में सलमा ने अपने को-एक्टर चैनिंग टैटम के पोज किया.

रेड कारपेट पर जबरदस्त अंदाज में उतरीं सलमा हायेक का आउट्फिट अब चर्चा का विषय बन गया है.

एक्ट्रेस को रेड कारपेट पर नेकेड ड्रेस पहने देखा गया. उन्होंने ब्लैक बिकीनी के ऊपर फिशनेट गाउन पहना था.

इस बेहद स्टनिंग गाउन पर फ्लोरल प्रिन्ट था. इस ड्रेस में सलमा हायेक का अंदाज देखने लायक था.

सलमा का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस विश्वास नहीं कर पा रहे कि एक्ट्रेस 56 साल की हैं.

मैजिक माइक: लास्ट डांस, हॉलीवुड की फेमस फ्रेंचाइजी मैजिक माइक की आखिरी फिल्म है.

इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म की कहानी एक मेल स्ट्रिपर के बारे में है. 10 फरवरी को ये फिल्म रिलीज होगी.