56 की एक्ट्रेस का बिकिनी फोटोशूट, सेंशुअस अवतार देख यूजर्स हारे दिल

7 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक अपने हुस्न का जलवा बिखेरने में कोई कमी नहीं करती हैं. अब उन्होंने अपनी एक बिकिनी फोटो शेयर कर कहर ढा दिया है.

बिकिनी अवतार में सलमा

आज अमेरिका में नेशनल बिकिनी डे मनाया जा रहा है. ऐसे में सलमा ने अपनी बिकिनी फोटो शेयर की है.

फोटो में एक्ट्रेस पूल में खड़ी पोज कर रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी नेशनल बिकिनी डे.'

सलमा ने आगे लिखा, 'आप आप यकीन कर सकते हैं कि बिकिनी इस दुनिया में महज 77 साल पहले ही आई है. उम्मीद करती हूं कि वो लोग इसे भी बैन नहीं करेंगे.'

सलमा हायेक की नई फोटो ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. यूजर्स उन्हें आइकॉन और गॉडेस बता रहे हैं. कुछ का कहना है कि वो फिटनेस गोल्स दे रही हैं.

56 साल की सलमा के बिकिनी अवतार को देखकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ गए हैं. फैंस का कहना कि सलमा समय के साथ और जवान होती जा रही हैं.

सलमा हायेक इससे पहले भी कई बार अपनी टोंड और कर्वी बॉडी को फ्लॉन्ट कर चुकी हैं. उनके हर अंदाज पर फैंस जान छिड़कते हैं.

सलमा हायेक को पिछली बार फिल्म 'मैजिक माइक्स लास्ट डांस' में देखा गया था. उन्होंने एनिमेटेड फिल्म 'पुस इन बूट्स द लास्ट विश' में अपनी आवाज भी दी थी.