56 की उम्र में भी 20 की दिखती हैं एक्ट्रेस, बताया क्या है जवां लुक्स का राज

23 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक अपने हुस्न और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर सलमा अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.

क्या है सलमा के लुक्स का राज?

सलमा हायेक 56 साल की हो गई हैं, लेकिन उन्हें देखकर कोई ये नहीं कह सकता. एक्ट्रेस आज भी किसी 20 साल की जवां लड़की जैसी दिखती हैं.

अब पॉडकास्ट 'लेट्स टॉक ऑफ कैमरा' में सलमा ने अपने ब्यूटी और एजिंग सीक्रेट का खुलासा किया है.

पॉडकास्ट की होस्ट केली रिपा ने सलमा से पूछा कि क्या उन्होंने कभी बोटॉक्स करवाया है. एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'नो बोटॉक्स.'

इसके जवाब में केली ने सलमा से कहा, 'आप कमाल हैं.' इसपर हायेक ने बताया कि वो अपने चेहरे को जवां दिखाने के लिए बोटॉक्स के बजाए क्या करती हैं.

56 साल की सलमा ने कहा, 'मुझे बहुत सारी हेल्थ प्रॉब्लम और दिक्कतें हैं. और मैंने एक अजीब मेडिटेशन ईजाद की है, जो मैं बदलती रहती हूं.'

सलमा हायेक ने आगे कहा, 'मैं इसे कई घंटों तक कर सकती हूं, क्योंकि समय से मुझे फर्क नहीं पड़ता और ये मजेदार भी है.'

एक्ट्रेस के मुताबिक, उनकी ये मेडिटेशन कोई आम चीज नहीं है. वो इसमें अपनी एनर्जी को महसूस करती हैं और इसके लिए कई फ्रीक्वेंसी वाली मशीनों का इस्तेमाल करती हैं.

सलमा का कहना है कि ये मेडिटेशन उनके लुक्स के लिए कमाल की साबित हुई है. उन्होंने कहा, 'कभी-कभी जब मैं ये करती हूं, कमरे से बाहर आने के बाद लोग मुझे कहते हैं कि अरे तुम 20 साल की लग रही हो.'

सलमा का कहना है कि उनके पति इसमें विश्वास नहीं करते. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो अपने सफेद बालों को मस्कारा लगाकर कलर करती हैं, क्योंकि उन्हें डाई लगाने में आलस आता है.