27 MAR 2024
Credit: AajTak/Agency
सलमान खान की शादी कब होगी? एक्टर कैसी पत्नी चाहते हैं. वो शादी करेंगे भी या नहीं?
इन सवालों के जवाब कई सालों से उनका हर एक फैन खोज रहा है. लेकिन सही जवाब है कि मिल ही नहीं रहा है.
शेमारू को दिए इंटरव्यू में सलमान के पिता लेखक सलीम खान ने कुछ बातों पर से पर्दा हटाया. उन्होंने बताया कि आखिर दिक्कत क्या है.
सलीम ने पहले तो मजाक करते हुए कहा- ये एक ऐसी चीज है जिसके लिए दो आदमी चाहिए, एक लड़की और सलमान खान. कई मरतबा तो वो मिस कर गए हैं.
ठीक है, जब उसकी किस्मत में होगा तो हो जाएगा. कोई वजह नहीं है. मैं ये नहीं कह सकता कि बेटे का करियर नहीं बना है, सेटल नहीं हुआ है. मेरे बेटे की उम्र ही क्या है.
मेरे पास कोई भी डिफेंस नहीं है. हम इतने इम्यून हो गए हैं कि जब होगा तो कोट टाई पहन कर चले जाएंगे. लेकिन आशा नहीं छोड़ी है.
इसके साथ ही सलीम बोले- उसकी मां जो है वो बड़े सीधे सादे परिवार से रही हैं. बच्चों को खिलाया-पिलाया, होमवर्क करवाया. सारी जिंदगी बच्चों और परिवार को दी है.
तो अब जब सलमान को जो लड़कियां मिलती हैं वो करियर ओरिएंटेड होती हैं. उनसे आदमी अट्रैक्ट तो होता है मगर वो उसको अपनी मां की जगह नहीं बिठा पाता.
सलीम बोले कि हर बच्चा अपनी मां की छवि ढूंढता है. सलमान भी वही चाहता है, जो कि पॉसिबल नहीं है. ये बहुत बड़ा डिफरेंस है.