3 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

जब सलीम खान की शादी में आड़े आया मजहब, ऐसे हुआ निकाह

जब सलीम की शादी के आड़े आया मजहब

सलीम खान बॉलीवुड के जाने-माने स्क्रीनराइटर रहे हैं. उनके काम के साथ निजी जिंदगी के चर्चे भी इंडस्ट्री में काफी हुए हैं.

1954 में सलीम खान ने सुशीला चरक से शादी की थी. सुशीला को अब सलमा खान के नाम से जाना जाता है.

अपनी प्रेम कहानी के बारे में अब सलीम ने बात की है. वो बताते हैं कि सलमा और वो आमने-सामने के अपार्टमेंट में रहते थे. ऐसे ही उन्हें प्यार हुआ था.

वो बताते हैं कि उन्हें अपने मोहल्ले में उस लड़के के रूप में जाना जाता था जो हाथों से जीप उठा सकता है और आर्म रेसलिंग में बहुत अच्छा है.

सलीम के मुताबिक, वो इस बात के लिए पॉपुलर हुए और इसी तरह उनकी दोस्ती सलमा से हुई थी. दोनों चुपके-चुपके मिला करते थे.

वो बताते हैं- मैंने सलमा से कहा था कि मुझे आपके पेरेंट्स से मिलना है. जब मैं गया तो सब मुझे देखने आ गए, जैसे चिड़ियाघर में जानवर देखने आते हैं.

सलीम खान के मुताबिक, उन्होंने अपने ससुर से कहा था कि उनके और सलमा के बीच में 1760 दिक्कतेंं हो सकती हैं, लेकिन धर्म कभी दिक्कत नहीं हो सकता.

इसी तरह उन्होंने घरवालों को मनाया और सलमा से शादी कर ली थी. इसके बाद 1981 में सलीम ने एक्ट्रेस हेलेन से ब्याह रचाया था.

सलीम कहते हैं कि उन्होंने सलमा को हेलेन के बारे में साफ-साफ बता दिया था. शादी के बाद उनकी दोनों पत्नियों का रिश्ता अच्छा था.