59 साल के सलमान ने क्यों नहीं की शादी? जब पिता ने बताई वजह, बोले- वो अपनी मां...

15 March

Credit: Instagram

59 साल की उम्र में भी सलमान खान कुंवारे हैं. उन्हें इंडिया का मोस्ट एलिजिबल बैचलर कहना गलत नहीं होगा.

क्यों नहीं हुई सलमान की शादी?

सलीम खान ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में सलमान के सिंगल रहने और उनके शादी न करने की वजह बताई थी.

सलीम खान ने कोमल नहाटा संग बातचीत में कहा था कि उनका बेटा हर लेडी में अपनी मां की क्वॉलिटी ढूंढने की कोशिश करता है.

उन्होंने कहा था- जब कमिटमेंट हो जाता है तो वो उसको कंवर्ट करने की कोशिश करता है. उसमें अपनी मां ढूंढता है.

वो तो संभव नहीं है. वो सुबह स्कूल छोड़ने जाएगी या सुबह उनका नाश्ता बना रही है. शाम को उनका होमवर्क ला रही है.... वो सभी चीजें जो एक नॉर्मल मां अपने घर पर करती है.

सलीम खान ने माना कि उनके बेटे की ये ख्वाहिश गलत है. एक करियर डिवोटेड लेडी से घर के काम करने की उम्मीद नहीं रखी जा सकती.

सलीम खान को लगता है कि सलमान की लेडीलव को अपने करियर गोल को नहीं छोड़ना चाहिए. वहीं उनके बेटे को लगता  है कि शादी के बाद उसे घर पर बैठना चाहिए.

सलीम खान ने माना कि उनका बेटा हीरोइनों से सबसे ज्यादा अट्रैक्ट हुआ है. बात तब बिगड़ती है जब वो अपने करियर को प्राथमिकता देती हैं.

सलमान का नाम सोमी अली, ऐश्वर्या राय, संगीता बिजलानी, कटरीना कैफ संग जुड़ा है. अटकलें हैं आजकल वो यूलिया वंतूर के प्यार में हैं.