15 JAN 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड के फेमस राइटर और सलमान खान के पिता सलीम खान की दो पत्नियां हैं- सलमा खान और हेलेन.
बावजूद इसके कि शुरुआत में सलीम की दूसरी शादी के फैसले पर तनाव हुआ था, लेकिन बाद में सब ठीक रहा. उनका पूरा परिवार शांति से साथ रहता है.
डीएनए से बातचीत में सलीम खुद इसका जिक्र करते हैं. उनका कहना है कि सलमा को शुरुआत में हेलेन से बहुत दिक्कत हुई थी.
सलीम ने कहा- मैं बहुत लकी हूं कि मेरी दो पत्नियां हैं, और इसलिए भी कि वो दोनों बहुत शांति और प्यार से रहती हैं.
कोई फर्क नहीं पड़ता कि कुछ साल पहले क्या हुआ था. मेरी बीवियां बहुत खूबसूरत हैं, और उम्र के साथ और खूबसूरत हो रही हैं.
हालांकि जब मैंने उन्हें बताया था तब वो मेरा हाथ तक नहीं पकड़ना चाहती थीं. मैं कोई अच्छा काम तो कर नहीं रहा था. जाहिर है प्रॉब्लम्स तो रही होंगी, लेकिन थोड़े समय के लिए.
सलीम आगे बोले- बाद में सब ठीक हो गया. मैंने अपने बच्चों को बताया कि मेरी जिंदगी में कोई और है. मैंने उससे शादी कर ली है. मैं आपसे कुछ भी एक्सपेक्ट नहीं करता हूं.
मैं नहीं चाहता कि आप उन्हें उतना ही प्यार करें जितना कि अपनी मां को करते हैं, लेकिन मैं इतना जरूर चाहता हूं कि आप उनकी इज्जत करें.
बता दें, सलीम से शादी से पहले सलमा, सुशीला चरक हुआ करती थीं, दोनों ने प्यार करके शादी की थी.