हाल ही में साक्षी तंवर को एकता कपूर के बेटे रवि कपूर की ग्रैंड बर्थडे पार्टी में अपनी बेटी संग स्पॉट किया गया.
साक्षी तंवर की बेटी का नाम दित्या है, जिसे उन्होंने 2018 में गोद लिया था.
दित्या पांच साल की हैं, जो कभी-कभी ही पैपराजी के कैमरे में कैप्चर की जाती हैं.
एकता कपूर के बेटे के जन्मदिन पर दित्या रेड कलर की फ्रॉक में बेहद प्यारी लगीं.
साक्षी तंवर और दित्या को एक-दूसरे का हाथ थामे देख कर हर किसी का दिल खुशी से गदगद हो गया.
सीधे शब्दों में कहें, तो मां-बेटी के प्यारे से बॉन्ड ने हर किसी का दिल खुश कर दिया.
एक्ट्रेस ने 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने फैमिली और दोस्तों की मदद से दित्या को गोद लिया.
ये उनकी जिंदगी का सबसे खुशनुमा लम्हा था.
‘कहानी घर घर की’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम 50 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं. वो सिंगल मदर के तौर पर अपनी सारी जिम्मेदारी निभा रही हैं.