23 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: योगेन शाह

अर्पिता की ईद पार्टी में बेटी संग पहुंची साक्षी धोनी, जीवा को देख फैंस खुश, बोले- इतनी बड़ी हो गई

साक्षी और जीवा दिखे साथ

सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने शनिवार को अपने घर ईद की पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी और बेटी जीवा पहुंचीं.

साक्षी के साथ सालों बाद उनकी बेटी जीवा को पैपराजी के कैमरा ने कैद किया. मां के साथ जीवा यहां ट्रेडीशनल अवतार में पहुंची थीं.

साक्षी ईद पार्टी में येलो कलर का अनारकली सूट पहने पहुंची थीं. वहीं जीवा को व्हाइट सूट पहने देखा गया. दोनों मां-बेटी की जोड़ी काफी क्यूट लग रही थी.

लंबे समय के बाडी जीवा को देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं. उनकी क्यूटनेस की काफी तारीफ हो रही है. फैंस का कहना है कि जीवा काफी बड़ी हो गई हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'यार जीवा कितनी बड़ी हो गई.' दूसरे ने लिखा, 'पहली बार अच्छी वीडियो देखी है.' एक और ने लिखा, 'कितनी सिंपल और कितनी क्यूट'.

साक्षी और जीवा का सिंपल अंदाज सही में बहुत प्यारा था. हालांकि जीवा पैपराजी के कैमरा से थोड़ा परेशान भी नजर आईं.

कैमरा के फ्लैश की वजह से उनके लिए आंखों को खोल पाना भी मुश्किल हो रहा था. पार्टी से जीवा को बॉडीगार्ड संग अकेले निकलते हुए देखा गया.

सही में साक्षी और जीवा को पार्टी में देख फैंस का दिन बन गया है. मां-बेटी की जोड़ी सही में बहुत सुंदर और प्यारी है.