6 महीने खाई जेल की हवा, बर्बाद हुआ करियर, खराब हुई प्लास्टिक सर्जरी, कहां है 'साकी साकी गर्ल'?

27 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में कोएना मित्रा नजर आई थीं. इसके बाद से वह इंडस्ट्री से गायब हैं. हालांकि, इससे पहले भी वह कुछ खास बड़े पर्दे का हिस्सा नहीं रहीं.

कहां गायब हैं कोएना मित्रा?

कोएना आजकल लॉस एंजेलिस में रह रही हैं. वह वहां एक स्क्रीन टेस्ट देने के लिए गई थीं, पर फिर कभी इंडिया वापस नहीं लौटीं.

कोएना की लाइफ काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रही है. कहा गया था कि कोएना पर एक चेक बाउंस होने का केस चला था, जिसके बाद उन्हें 6 महीने जेल की हवा खानी पड़ी थी.

इसके अलावा कोएना अपनी फेस की प्लास्टिक सर्जरी को लेकर भी सुर्खियों में रहीं. 

कई लोगों ने कोएना के फेस को रिंकल्स फ्री देखा था. हालांकि, बाद में एक इंटरव्यू में कोएना ने प्लास्टिक सर्जरी की बात को कबूल भी किया था. 

कोएना का कहना था कि उन्हें प्लास्टिक सर्जरी के चलते कई इंडस्ट्री के लोगों से खरी-खोटी सुननी पड़ी थी.

बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि कोएना को हर किसी ने काम देने से इनकार कर दिया था. 

जबकि कोएना कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहीं. पर पूरे तीन साल तक एक्ट्रेस को सर्जरी के लिए सुनना पड़ा. 

बता दें कि कोएना 'साकी साकी गर्ल' के नाम से जानी जाती हैं. वह स्क्रीन से कोसो दूर हैं. विदेश में रहती हैं.