रोल चाहिए तो करना होगा कम्प्रोमाइज, जब एक औरत ने रखी सैयामी से ड‍िमांड

19 Sept 2023

(रिपोर्ट- ऋचा मिश्रा)

एक्ट्रेस सैयामी खेर ने पिछली रिलीज घूमर में अपने काम से क्रिटिक्स को इंप्रेस किया. अपनी मेहनत से उन्होंने इंडस्ट्री में अलग पहचान बना ली है.

सैयामी ने झेला कास्टिंग काउच

आज तक डिटिजल को दिए इंटरव्यू में सैयामी ने अपने करियर और स्ट्रगल पर बात की. एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच से जुड़ा एक्सपीरियंस भी शेयर किया.

सैयामी खेर ने बताया कि डायरेक्टर्स के साथ कभी उन्होंने कास्टिंग काउच फेस नहीं किया. लेकिन एक महिला ने उनसे अजीबोगरीब डिमांड की थी.

तब सैयामी 18-20 साल की थीं. एक महिला का उन्हें फोन आया था. महिला ने साउथ की फिल्म का ऑफर दिया और कहा कि आपको समझौता करना पड़ेगा.

सैयामी कहती हैं- एक महिला का किसी छोटी बच्ची को ऐसा कहना सरप्राइजिंग था. मैंने उन्हें फोन पर यही बताया कि मुझे समझ नहीं आ रहा आप क्या बोल रहे हो.

तब महिला ने बताया कि इंडस्ट्री में ऐसा होता है, करना पड़ता है. सैयामी ने सीधे कहा कि उन्हें काम की इतनी जरूरत नही है. कुछ चीजें हैं जो वो कभी नहीं करेंगी.

सैयामी ने उस महिला को काफी कुछ सुनाया. इसके बाद से एक्ट्रेस के साथ कभी ऐसा कोई वाकया नहीं हुआ. 

सैयामी ने अपने करियर की शुरुआत साउथ इंडस्ट्री से की थी. 2015 में उनकी मूवी 'रे' आई थी. उन्हें मलयालम फिल्म में काम करने की इच्छा है.

एक्ट्रेस ने बताया कि दूसरी इंडस्ट्रीज में काम करने पर उन्हें ज्यादा फर्क महसूस नहीं हुआ. बस भाषा का अंतर है. उन्होंने तेलुगू इंडस्ट्री को पंक्चुअल कहा.

सैयामी ने फिल्म मिर्जया, मौली, चोक्ड, अनपॉज्ड, वाइल्ड डॉग, हाइवे, 8 AM मेट्रो में काम किया है. वो सीरीज फाडू, ब्रीद और स्पेशल OPS में दिखी हैं.  (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)