27 July 2025
Photo: Yogen Shah
न्यूकमर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' लोगों को बेहद पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पूरी तरह से दहाड़ रही है.
Phoot: IMDb/ Saiyaara
अहान और अनीत ने बॉलीवुड में एक कदम रख लिया है और अब लाखों दिलों में भी बस चुके हैं. अब फिल्म की सक्सेस के बीच 'सैयारा' गर्ल अनीत पब्लिक में नजर आई हैं.
Photo: Instagram @aneetpadda_
अनीत को शनिवार देर रात एयरपोर्ट पर पैप्स ने स्पॉट किया. उन्होंने इस दौरान एक कैप और मास्क पहना था ताकि उन्हें कोई पहचान ना सके.
Photo: Yogen Shah
लेकिन पैप्स की नजरों से अनीत नहीं बच पाईं. उनकी एक झलक के लिए पैप्स ने उनसे मास्क और कैप निकालने की रिक्वेस्ट की जिसके जवाब में एक्ट्रेस का बेहद प्यारा सा जवाब आया.
Video: Instagram @instantbollywood
अनीत ने पैप्स से कहा कि वो मास्क और कैप नहीं उतार सकती क्योंकि उन्हें शर्म आ रही है. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म सैयारा की सक्सेस के लिए पैप्स का धन्यवाद भी किया.
Photo: Yogen Shah
फैंस अनीत की सादगी से काफी इंप्रेस नजर आए. उन्होंने एक्ट्रेस को 'स्टार' बुलाते हुए कहा कि वो इतनी सक्सेस के बावजूद काफी सिंपल लाइफ जीती हैं.
Photo: Instagram @ahaanpandayy
बात करें फिल्म 'सैयारा' की, तो ये सिर्फ नौ दिनों में 200 करोड़ रुपये कमा चुकी है. मोहित सूरी की फिल्म इस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा सरप्राइज बनकर सामने आई है.
Photo: Instagram @yrf