'सैयारा' एक्टर अहान का हुआ ब्रेकअप, 'गर्लफ्रेंड' को किया अनफॉलो? क्या है दावे की सच्चाई

5 Aug 2025

Photo: Instagram @ahaanpandayy/callmeshruts

अहान पांडे फिल्म सैयारा से रातोरात स्टार बन गए हैं. उनकी मूवी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. अहान इस सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं.

अहान का हुआ ब्रेकअप?

Photo: Instagram @ahaanpandayy

लेकिन ये क्या... लगता है उनकी पर्सनल लाइफ में ट्रैजिडी हो गई है. खबरें हैं रूमर्ड गर्लफ्रेंड श्रुति चौहान संग उनका ब्रेकअप हो गया है. श्रुति सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं.

Photo: Instagram @ahaanpandayy

दरअसल, रेडिट पर एक यूजर ने दावा किया था कि अहान श्रुति को डेट नहीं कर रहे हैं. शख्स ने अहान के इंस्टा अकाउंट की फोटोज शेयर कर बताया कि वो श्रुति को फॉलो नहीं करते हैं.

Photo: Instagram @callmeshruts

पोस्ट में बताया गया कि श्रुति की फॉलोइंग लिस्ट में भी अहान का नाम नहीं है. हालांकि एक्टर की बहन अलाना जरूर श्रुति को फॉलो करती हैं. लेकिन अहान-श्रुति एक दूसरे से जुड़े हुए नहीं हैं.

Photo: Instagram @callmeshruts

हालांकि ये दावा गलत साबित हुआ है. क्योंकि अहान और श्रुति की इंस्टा प्रोफाइल विजिट करने पर साफ दिखता है कि वे एक दूसरे को फॉलो करते हैं. 

Photo: Instagram @ahaanpandayy

इसका मतलब साफ है अहान और श्रुति के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. वे दोनों एक दूसरे के दोस्त बने हुए हैं. हालांकि अफेयर को लेकर उन्होंने अभी कंफर्म नहीं किया है.

Photo: Instagram @callmeshruts

सैयारा की रिलीज के बाद श्रुति ने अहान के नाम इमोशनल पोस्ट लिखा था. इसमें स्टारकिड को उनके एक्टिंग करियर के लिए चीयर अप किया था.

Photo: Instagram @ahaanpandayy