02 Aug 2025
Photo: IMDb, Instagram @instantbollywood
न्यूकमर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं. उनकी फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है.
Photo: IMDb/ Saiyaara
फिल्म सिर्फ दो हफ्तों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. और अब 300 करोड़ का आंकड़ा टच करने के करीब है. ये साल की सबसे बड़ी सक्सेसफुल रोमांटिक फिल्म साबित हुई.
Photo: Instagram @aneetpadda_
'सैयारा' के डायरेक्टर मोहित सूरी फिल्म के सक्सेस से बेहद खुश हैं. उन्हें अपने करियर की भी सबसे बड़ी हिट फिल्म मिली है. इस खास मौके को उन्होंने बेहद खास तरह से सेलिब्रेट किया है.
Photo: Instagram @aneetpadda_
मोहित मुंबई के जुहू स्थित श्री मुक्तेश्वर देवालय मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने गरीबों के लिए भोज का आयोजन किया. उन्होंने वहां आए सभी लोगों को खाना बांटा और अपनी फिल्म को मिली सक्सेस के लिए धन्यवाद किया.
Video: Instagram @instantbollywood
डायरेक्टर को अपनी फिल्म की सक्सेस इस तरह सेलिब्रेट करता देख फैंस का दिल बहुत खुश हुआ. उन्होंने मोहित को बड़े दिल वाला बताया. साथ ही लिखा कि उनके दिल में मोहित के लिए इज्जत बढ़ी.
Photo: Instagram @instantbollywood
यूजर्स ने मोहित के लिए लिखा, 'ये सबसे बेस्ट तरीका है अपनी फिल्म की सक्सेस सेलिब्रेट करने का.' वहीं कुछ लोगों ने इसे 'सैयारा' की मार्केटिंग का हिस्सा भी बताया.
Photo: Instagram @ahaanpandayy
बात करें 'सैयारा' की, तो 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' की रिलीज के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है.
Photo: Instagram @yrf