24 July 2025
PHOTO: Instagram @shaangroverr
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म में शान ग्रोवर ने भी अहम रोल अदा किया है.
PHOTO: Instagram @shaangroverr
'सैयारा' में शान, वाणी (अनीत पड्डा) के Ex बॉयफ्रेंड महेश के किरदार में दिखे. फिल्म के एक सीन में उन्हें वाणी को गलत तरीके से टच करना था.
PHOTO: Instagram @shaangroverr
फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उनके लिए छोटा सा सीन शूट करना कितना मुश्किल था. उन्होंने कहा- महेश के कैरेक्टर में घुसने में मुझे दिक्कत हो रही थी.
PHOTO: Instagram @shaangroverr
'मैं अनीत को आंख से आंख मिलाकर देख नहीं पा रहा था. इस कैरेक्टर में जाना मेरे लिए मुश्किल भरा रहा. मोहित सूरी सर ने मेरी बहुत मदद की. उनकी वजह से मैं कैरेक्टर निभा पाया.'
PHOTO: Instagram @shaangroverr
'मैं सीन नहीं कर पा रहा था. मोहित सूरी सर ने कहा कि नहीं... नहीं... कट... कट मुझे लगा मैंने क्या कर दिया. मैं डर गया था. उन्होंने कहा ये सीन ऐसे नहीं होगा. हीरोइन को घूरो.'
PHOTO: Instagram @shaangroverr
'मैं लड़की के साथ निगेटिव रोल नहीं कर पा रहा था, मैं गैंगस्टर, टेररिस्ट का रोल निभा लूंगा, लेकिन लड़कियों के साथ बुरा होना नहीं आता. पार्टी सीन में उसे (अनीत) टच करना था, उसके 20 टेक हुए थे.'
PHOTO: Instagram @shaangroverr
'अहान भी वहां था. वो सब मुझ पर हंस रहे थे कि मैं अनीत को टच नहीं कर पा रहा था. सब बोल रहे थे कि क्या कर रहा भाई, उसे निगेटिविली टच कर ना.'
PHOTO: Instagram @shaangroverr
आगे वो कहते हैं कि 'मैं सफाई नहीं दे रहा हूं कि मैं ऐसा नहीं. वैसा नहीं. लेकिन हां मैं लड़कियों के साथ निगेटिव रोल नहीं कर पाता हूं. ये सीन शूट करने में मुझे बहुत परेशानी हुई.'
PHOTO: Instagram @shaangroverr