'सैयारा' गर्ल को KISS करते दिखे अहान, फिल्म की सक्सेस पार्टी में दिखी केमिस्ट्री, फैंस हुए खुश

11 Aug 2025

Photo: Instagram @deannepanday

फिल्म 'सैयारा' इस साल थिएटर्स में एक बड़ा सरप्राइज बनकर आई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की जिसका जश्न भी मनाया गया.

अहान-अनीत की केमिस्ट्री

Photo: Instagram @deannepanday

हाल ही में फिल्म की पूरी कास्ट के लिए मेकर्स ने 'सैयारा' की सक्सेस पार्टी रखी जहां अहान पांडे और अनीत पड्डा की प्यारी केमिस्ट्री नजर आई.

Photo: Instagram @deannepanday

अहान की मां डीन पांडे ने पार्टी की कई सारी फोटोज और वीडियोज भी शेयर की जिसमें उन्होंने अपने बेटे पर खूब सारा प्यार लुटाया. 

Photo: X @saiyaara_era

पार्टी में अहान, अनीत और फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी जमकर सेलिब्रेशन करते नजर आए. मगर इसी बीच फिल्म के लीड एक्टर्स का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

Photo: X @saiyaara_era

वीडियो में अहान और अनीत 'सैयारा' के गानों पर झूमते नजर आए. इसी दौरान अहान अनीत के माथे पर किस करते भी दिखाई दिए. दोनों एक्टर्स की केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन के अलावा ऑफ स्क्रीन भी जबरदस्त नजर आई.

Video: Twitter @zoyarants

फैंस अहान और अनीत के इस वीडियो को देखकर खुद की एक्साइटमेंट को रोक नहीं पाए. उन्होंने दोनों की जोड़ी को हैशटैग भी दिया. और साथ ही उनपर खूब सारा प्यार भी लुटाया.

Photo: Instagram @ahaanpandayy_

बता दें कि बीते कुछ दिनों से अहान और अनीत की डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं. दोनों रक्षाबंधन वाले दिन भी एक ही गाड़ी में साथ नजर आए थे. इस दौरान दोनों ने फैंस को भी कैमरा में पोज दिए.

Photo: IMDb @saiyaara