4 AUG 2025
Photo: Alanna & Ivor Youtube Screengrab
एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर अहान पांडे अपनी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' से रातोरात स्टार बन गए हैं. फिल्म में अहान की एक्टिंग और उनके डैशिंग लुक्स पर फैंस दिल हार बैठे हैं.
Photo: Instagram @ahaanpandayy
'सैयारा' की सक्सेस के बाद अहान के बारे में लोग जमकर गूगल पर सर्च कर रहे हैं. उनके कई थ्रोबैक वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
Photo: Instagram @ahaanpandayy
मगर अहान पांडे के एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. वायरल क्लिप में अहान भुना हुआ बिच्छू खाते हुए दिखाई दिए, जिसे देखकर कई लोगों के होश उड़ गए हैं.
Photo: Instagram @anas_ashm
बता दें कि अहान का ये वायरल वीडियो 2 साल पहले का है, जब वो फैमिली ट्रिप पर थाईलैंड गए थे. अहान ने ट्रिप पर थाईलैंड के कई लोकल फूड्स का लुत्फ उठाया था.
Photo: Alanna & Ivor Youtube Screengrab
अहान की बहन अलाना ने ट्रिप का व्लॉग अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था, जो अब 2 साल बाद वायरल हो रहा है.
Photo: Alanna & Ivor Youtube Screengrab
अहान ने पहले तो अपनी बहन और जीजा आइवर संग फ्राई मोमोज खाए और फिर उन्होंने ग्रिल्ड बिच्छू खाया. अहान के बाद उनके जीजा ने भी बिच्छू का स्वाद लिया. हालांकि, एक्टर की बहन और मां ने बिच्छू खाने से इनकार कर दिया था.
Photo: Alanna & Ivor Youtube Screengrab
ग्रिल्ड बिच्छू खाते हुए अहान के वायरल वीडियो पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि अहान बिच्छू खा सकते हैं.
Photo: Instagram @anas_ashm
कुछ लोग वीडियो को घिनौना बता रहे हैं. वैसे अहान के बिच्छू खाने के बारे में आपका क्या कहना है?
Photo: Instagram @ahaanpandayy