22 July 2025
PHOTO: Instagram @callmeshruts
मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही छा गई है. एक ओर 'सैयारा' रिलीज हुई. दूसरी तरफ अहान पांडे पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं.
PHOTO: Instagram @ahaanpandayy
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस-मॉडल श्रुति चौहान के साथ उनके रिलेशनशिप की अफवाहें तेजी से फैल चुकी हैं.
PHOTO: Instagram @callmeshruts
श्रुति ने इंस्टाग्राम पर अहान की पहली फिल्म को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी. इसके बाद से इनके रिलेशनशिप की अफवाह शुरू हो गई.
PHOTO: Instagram @callmeshruts
पर असल में अहान, श्रुति को डेट नहीं कर रहे हैं. इंडिया टुडे को मिली खबर के मुताबिक, अहान और श्रुति की डेटिंग की खबरें सिर्फ बकवास हैं.
PHOTO: Instagram @ahaanpandayy
एक्ट्रेस की पोस्ट सिर्फ और सिर्फ अहान को सपोर्ट करने के लिए थी.
PHOTO: Instagram @callmeshruts
वहीं बात करें श्रुति की तो, वो 28 साल की हैं. एक्ट्रेस-मॉडल को जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' देखा गया था. फिल्म में उन्होंने माया का रोल अदा किया था.
PHOTO: Instagram @callmeshruts
जयपुर की रहने वाली श्रुति जुबिन नौटियाल के साथ म्यूजिक वीडियो 'हद से' में भी नजर आ चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 223K फॉलोवर्स हैं.
PHOTO: Instagram @callmeshruts