2 Feb 2023
Source - Instagram
याद है सैराट की आर्ची? 7 साल में इतना बदली, देखकर दे बैठेंगे दिल
रिंकू का ट्रांसफॉर्मेंशन
नेशनल अवॉर्ड विनिंग मराठी फिल्म 'सैराट' तो आपको याद ही होगी. इसके 'जिंगाट' गाने ने सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया था.
महज 15 साल की उम्र में 'आर्ची' बनी रिंकू ने सैराट में धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर सबको चौंका दिया था.
लेकिन चौंकने की तो अभी शुरुआत है, क्योंकि रिंकू का लुक अब इतना बदल गया है कि आप उन्हें मुश्किल ही पहचान पाएंगे.
'सैराट' फिल्म के वक्त रिंकू का वजन काफी बढ़ा हुआ था. उस वक्त एक्ट्रेस 10वीं क्लास में थीं.
हाल ही में रिंकू को पैपराजी ने स्पॉट किया. इन सात सालों में रिंकू के अंदाज को देख हर कोई हैरान रह गया.
एक इंटरव्यू में रिंकू ने कहा था कि उन्हें फिल्म देखकर रियलाइज हुआ कि वो काफी ओवरवेट हैं.
इसके बाद रिंकू ने वजन कम करने की ठान ली. उन्हें लगा कि ज्यादा वजन होना सेहत के लिए अच्छा नहीं.
रिंकू ने मराठी के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है.
एक्ट्रेस ने लारा दत्ता की '100' और अमिताभ बच्चन की 'झुंड' में भी अहम रोल अदा किया है.