जब पति संग फीमेल स्टार की नजदीकियां देख एक्ट्रेस को हुई जलन, किया था ये काम

13 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के ट्रैजेडी किंग कहलाने वाले दिलीप कुमार पर कई एक्ट्रेसेज और फीमेल फैंस अपनी जान छिड़कती थीं. हालांकि उनकी पत्नी सायरा बानो इसकी वजह से जलन के मारे आग बबूला हो उठी थीं.

एक्ट्रेस को हुई थी जलन

सायरा ने इंस्टाग्राम पर अपने स्वर्गीय पति दिलीप कुमार की फोटोज शेयर कर एक किस्सा सुनाया है. तस्वीरों में दिलीप एक्ट्रेस वैजयंती माला के साथ नजर आ रहे हैं.

तस्वीरों के साथ सायरा ने बताया कि वो दिलीप और वैजयंती माला की नजदीकियों से इतना जलने लगी थीं कि उन्होंने एक बार मैगजीन में दोनों को साथ देख उसके पन्नों को फाड़ डाला था.

उन्होंने लिखा, '1958 की एक याद मेरे लिए काफी शर्मिंदा करने वाली है. तब मैं यंग लड़की थी. आज मेरी फेवरेट फिल्म स्टार वैजयंती माला से मेरी दोस्ती हो गई है. वो मेरी अक्का (बड़ी बहन) जैसी हैं, जिनसे मैं हर हफ्ते बात करती हूं.'

सायरा ने बताया कि उन्हें बचपन में फिल्मी सितारों की फोटो अखबार और मैगजीन से काटकर अपने कमरे में चिपकाने की आदत थी. वो लंदन में अपने भाई के साथ रहती थीं. उनकी मां उनके लिए हिंदी फिल्मों के सितारों से भरी फिल्मफेयर मैगजीन भेजती थीं.

ये वो दौर था जब सायरा दिल-जान से दिलीप साहब को चाहती थीं. ऐसे ही एक दिन उन्होंने मैगजीन में फिल्म 'मधुमती' की एक तस्वीर देखी थी, जिसमें दिलीप कुमार, वैजयंती माला के माथे पर अपना चेहरे टिकाए खड़े थे.

सायरा का कहना है कि वो तस्वीर काफी सुंदर थी, लेकिन उनके बचपने भरे दिमाग में जलन आई थी. दोनों इतना करीब थे कि सायरा को ऐसा गुस्सा चढ़ा कि उन्होंने कैंची से फोटो का वो हिस्सा ही काट डाला था.

सायरा बानो बताती हैं कि उस समय तक उन्होंने वैजयंती माला की कोई फिल्म नहीं देखी थी. हालांकि बाद में वो उनसे मिलीं, उन्हें पसंद किया और परिवार जैसा रिश्ता दोनों के बीच कायम हुआ था. एक्ट्रेस ने कहा कि आज वो इस किस्से को सोचकर हंस रही हैं.