राजघराने से ताल्लुक रखने वाले सैफ अली खान घर पर कैसे रहते हैं, क्या पहनते हैं? ये तो आप जानना ही चाहेंगे.
तो इस सस्पेंस को उनकी पत्नी करीना कपूर खान ने रिवील किया है. उन्होंने बताया कि सैफ अपने स्टाइल को लेकर कॉन्शियस नहीं हैं.
करीना जहां हर वक्त स्टाइलिश, परफेक्ट दिखना चाहती हैं. वहीं सैफ उनके अपोजिट हैं. वे घर पर 5 साल पुराना ट्रैक पैंट पहनने से नहीं हिचकिचाते.
करीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि सैफ तब तक नई पैंट नहीं खरीदते जब तक वे उन्हें नहीं कहतीं. वे पिछले 5 सालों से एक ही ट्रैक पैंट पहन रहे हैं.
करीना कहती हैं- मुझे सैफ को बताना पड़ता है कि जो टी-शर्ट तुम पहन रहे हो उसमें 5 छेद हैं. इस पर सैफ का रिएक्शन होता है- कोई बात नहीं.
सैफ चाहे फैशन को लेकर सिंपल रहना पसंद करते हों, लेकिन तब भी करीना के लिए वे उनके मोस्ट स्टाइलिश मैन हैं.
दूसरे एक इंटरव्यू में करीना ने सैफ को पैदाइशी स्टाइलिश बताया था. करीना के मुताबिक, सैफ को कोई स्टाइल नहीं कर सकता.
करीना कपूर और सैफ की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों को पिछले दिनों अंबानी के इवेंट में देखा गया था.
यहां कपल के रॉयल लुक ने सभी का दिल जीता. सैफ पटौदी राजपरिवार के नवाब हैं. वे एक फिल्म की करोड़ों में फीस लेते हैं.