10 JULY 2025
Credit: Koffee with karan Team Page
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को बचपन में मां का प्यार पूरी तरह से नहीं मिल पाया. इसका खुलासा खुद बहन सोहा अली खान ने किया और बताया कि कैसे वो नाराज रहते थे.
Credit: Sharmila Tagore Insta Fan Page
सोहा ने हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में बताया कि मनोरंजन इंडस्ट्री में काम करने वाली माओं के लिए वर्क-लाइफ बैलेंस कितना मुश्किल होता है.
Credit: Soha Ali Khan Insta
उन्होंने साथ ही अपनी मां शर्मिला टैगोर और भाई सैफ अली खान से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया और बताया कि बचपन में भाई नाराज रहने लगे थे क्योंकि मां उनके आसपास नहीं थीं.
Credit: Soha Ali Khan Insta
सोहा ने कहा कि- कई बार ऐसा होता था कि मेरी मां हफ्तों तक मेरे भाई को नहीं देख पाती थीं. फिर जब वो जल्दी-जल्दी घर आती थीं ताकि सैफ को सुला सकें.
Credit: Soha Ali Khan Insta
तो सैफ गुस्सा होकर कहता था, ‘मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं है, मुझे अभी तुम्हारी जरूरत नहीं है.’ क्योंकि वो भी नाराज होता था. वो अपनी दीदी के साथ ठीक था.
Credit: Saif Ali Khan Insta Fan Page
और फिर मां सोचती थीं, ‘मैं इतनी जल्दी घर क्यों आई?’ और फिर उस समय की टेंशन की वजह से कई बार बच्चों पर चिल्ला भी देती थीं. तो ये सब बहुत मुश्किल होता है.
Credit: Saif Ali Khan Insta Fan Page
बता दें, पहले एक मदर्स डे इवेंट में शर्मिला टैगोर भी कह चुकी हैं कि मैं दिन में दो-दो शिफ्ट्स करती थी और सैफ के जीवन के पहले छह सालों तक मैं उसके साथ ज्यादा नहीं थी.
Credit: Soha Ali Khan Insta
उन्होंने ये भी बताया था कि मुझे नहीं लगता कि मैं फुल-टाइम मां थी. मेरे पति घर पर थे, लेकिन मैं नहीं थी. वो सैफ के साथ वक्त बिताते थे.
Credit: Sharmila Tagore Insta Fan Page