Snapinstapp 346277411 6443175839047876 6482231291219999072 n 1080 1ITG 1737429003593

5 दिन बाद आज अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे सैफ अली खान, कैसी है एक्टर की तबीयत?

AT SVG latest 1

21 JAN 2025

Credit: Instagram

saif ali khan 15ITG 1733831872820

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान 16 जनवरी को हुए हमले के बाद से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. सैफ डॉक्टर्स की टीम की कड़ी निगरानी में हैं. 

कब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगे सैफ

Snapinstapp 90089937 102578424656334 5926125749684396500 n 1080ITG 1737077453080

लेकिन अब सैफ को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. एक्टर की सेहत अब पहले से बेहतर है. वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं.

Screenshot 2025 01 16 102800ITG 1737284348905

5 दिन तक हॉस्पिटल में रहने के बाद सैफ आज फाइनली अपने घर लौटने वाले हैं. उन्हें आज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिलने वाला है. 

Snapinstapp 274616531 4699963046798512 2304740594188945283 n 1080ITG 1737077450419

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर नितिन डांगे ने कंफर्म किया है कि सैफ अली खान को आज अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी. 

saif ali khanITG 1737017640130

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, छुट्टी के लिए कागजात कल रात सबमिट कर दिए गए थे. सैफ के आज 10-12 बजे तक डिस्चार्ज होने की उम्मीद है. 

Snapinstapp 94065427 368270574094024 7160081330580441279 n 1080ITG 1737077451768

हमले के बाद सैफ की सेहत को लेकर उनके तमाम फैंस चिंतित थे. फैंस को भी सैफ के जल्द से जल्द ठीक होकर घर लौटने का बेसब्री से इंतजार है. 

Snapinstapp 350249870 562683612683054 1606133999643708564 n 1080 1ITG 1737428999592

बता दें कि सैफ अली खान के घर 16 जनवरी को बांग्लादेश का रहने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद चोरी के इरादे से घुसा था. चोर ने घर में घुसकर 1 करोड़ रुपये की मांग की थी.

Snapinstapp 97554128 1168847280128002 1242244237366778837 n 1080ITG 1737106660449

सैफ ने जब चोर को पकड़ने की कोशिश की तो उसने खुद को बचाने के लिए एक्टर पर चाकू से 6 बार वार कर किए थे, जिसकी वजह से वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे.

saif ali khan 4ITG 1737098899436

जख्मी हालत में खून से लथपथ सैफ ऑटो में बैठकर आधी रात को लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. सैफ की दो सर्जरी हुई हैं. आज उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने वाला है. लेकिन कुछ दिनों तक उन्हें बेड रेस्ट पर रहना होगा.