10 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सैफ अली खान के लिए साल 2025 की शुरुआत काफी मुश्किल रही थी. एक्टर के घर चोर की घुसपैठ और उससे लड़ाई के बाद सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे.
अब सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने बताया है कि भले ही एक्टर पूरी तरह ठीक हो गए हैं, लेकिन उनका परिवार अभी भी इमोशनल ट्रॉमा से गुजर रहा है.
जूम संग इंटरव्यू में सोहा ने कहा, 'हम बहुत खुश हैं कि भाई ठीक है और ये बहुत क्लोज कॉल थी. वो बहुत लंबी सर्जरी से गुजरे थे लेकिन अच्छी बात ये है कि वो बिल्कुल ठीक हैं, पूरी तरह रिकवर कर चुके हैं.'
सोहा अली खान ने आगे कहा, 'वो अब बढ़िया हैं और काम पर वापस लौट गए हैं. जाहिर है सभी को इस इमोशनल ट्रॉमा से रिकवर करने में वक्त लगेगा लेकिन वो सेफ हैं.'
सैफ अली खान के घर 16 जनवरी देर रात एक चोर घुस आया था. चोर संग हाथापाई में एक्टर घायल हो गए थे. शख्स ने उनपर चाकू से 6 वार किए थे, जिसकी वजह से उनकी रीढ़, गर्दन और हाथ में चोट आई.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सैफ अली खान जल्द नेटफ्लिक्स फिल्म 'ज्वेल थीफ' में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ जयदीप अहलवात भी होंगे. ये 25 अप्रैल को रिलीज होगी.