16 JAN 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर बेहद फन लविंग हैं. वो अपनी गर्ल गैंग संग पार्टी करना बेहद पसंद करती हैं.
करिश्मा ने एक फोटो शेयर की जहां कई कॉकटेल गिलास टेबल पर रखे दिखाई दिए.
फोटो पर करिश्मा ने रिया कपूर, सोनम कपूर और करीना कपूर का नाम टैग करते हुए लिखा- 'गर्ल्स नाइट इन'.
इस फोटो को करीना ने भी अपने अकाउंट पर शेयर किया. बताया जा रहा है कि तीनों ने सोनम के घर पर पार्टी की थी.
ये फोटो करीना ने सैफ अली खान पर हुए हमले के 3 घंटे पहले शेयर की थी. तब लगभग 11 बज रहे थे.
बता दें, रात दो बजे सैफ के घर में एक अज्ञात शख्स ने घुसकर उन पर चाकू से 6 बार हमला कर दिया था. इस वक्त करीना घर पर ही थीं.
करीना का एक वीडियो भी सामने आया जहां वो अपने घर के बाहर हैरान-परेशान सी चलती दिख रही हैं.
फिलहाल सैफ की हालत ठीक बताई जा रही है, आनन-फानन में उन्हें लीलावती अस्पताल लाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई.
हमलावर की नौकरानी से बहस हुई, जब सैफ ने आकर बीच-बचाव करने की कोशिश की तो शख्स ने उनपर हमला कर दिया.
राहत की बात ये है कि करीना और उनके बच्चें तैमूर-जेह बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.